धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां देर रात तेज रफ्तार 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

किसान की हत्या कर नहर में फेंकी बाइकः दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 के बायपास मार्ग पर एमजेएस कॉलेज के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि, फूप थाना क्षेत्र के भोनपुरा गांव निवासी ओमवीर भदौरिया (35) अपनी पत्नी ललिता भदौरिया (32) के साथ रिश्तेदार के गृह प्रवेश समारोह से लौट रहे थे। दोनों रात करीब 11:00 बजे स्कूटी पर स्वतंत्र नगर कॉलोनी जा रहे थे। तभी इटावा की ओर से आ रहे 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

उद्योग और निवेश के लिए MP संभावनाओं का प्रदेश: इंटरेक्टिव सेशन में CM डॉ. मोहन बोले- कई क्षेत्रों में की गई आकर्षक नीतियां विकसित

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ने स्कूटी को करीब 500 मीटर तक घसीटा। इस हादसे में ओमवीर भदौरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पत्नी ललिता को गंभीर चोटें आईं। जिसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से उसे गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। लोगों की माने तो ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे स्कूटी चालक के शरीर के टुकड़े 500 मीटर इलाके में बिखर गए। हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m