दरअसल, अमेरिका में भारतीय मूल की कमला हैरिस भी चुनाव लड़ रही हैं। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला है। भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से मतदान शुरू हुआ। वहीं, भारत में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के तमिलनाडु स्थित पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में खास पूजा और हवन किया गया और उनकी जीत की कामना की गई।
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम, थिरुवरुर ज़िले में उनकी सफलता की कामना के बैनर लगाए गए हैं। इसके साथ की उनके पारिवारिक मंदिर में उनकी सफलता के लिए खास पूजा भी की गई। गौरतलब है कि कमला हैरिस के चुनाव और जीत को लेकर तमिलनाडु के लोगों में काफी उत्साह है। देखना है कि ये पूजा कितना असर करती है।