झारखंड में एक बार फिर दो समुदायों के बीच झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी की घटना की सूचना मिली है.हजारीबाग जिले के बरकट्ठा क्षेत्र (Barkatha) के झुरझुरी गांव (Jhurjhuri) में रविवार रात को तनाव फैल गया. यह तनाव उस समय शुरू हुआ जब यज्ञ के समापन पर मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थर फेंके गए. यह घटना लगभग रात 8 बजे मस्जिद के निकट हुई, जब जुलूस वहां से गुजर रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद झुरझुरी गांव में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. बरही के उप-मंडल पुलिस अधिकारी अजीत कुमार बिमल ने कहा कि धार्मिक जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया.
बरही अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अजीत कुमार बिमल ने जानकारी दी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी की, जिसके परिणामस्वरूप जुलूस में शामिल लोगों ने जीटी रोड को कुछ समय के लिए जाम कर दिया, जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस के त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. जुलूस के आयोजकों का कहना है कि इस पत्थरबाजी में कई महिलाएं घायल हुई हैं. घटना की जांच जारी है और पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है.
अफवाह पर न दें ध्यान- हजारीबाग पुलिस
हजारीबाग पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि इस घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और आम जनता से अनुरोध किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. गलत जानकारी फैलाना असामाजिक तत्वों की रणनीति हो सकती है.
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एक धार्मिक यज्ञ के दौरान मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था. इसी समय मस्जिद के निकट दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी हुई और कुछ व्यक्तियों ने सूखी घास के ढेर में आग लगा दी. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर यातायात जाम
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शोभायात्रा के दौरान झुरझुरी मस्जिद के निकट पथराव की घटना हुई. इसके परिणामस्वरूप, उग्र भीड़ ने दो घरों में रखे पुआल को आग लगा दी, जिससे स्थिति बिगड़ गई. इस घटना के कारण दिल्ली-कोलकाता हाईवे (NH2) पर यातायात जाम हो गया.
मौके पर जुटे पुलिस अधिकारी
पुलिस को सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को संभालने में जुट गई है. अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है, और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त बल को तैनात किया जा रहा है, और एसपी सहित उच्च अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. जीटी रोड पर वाहनों का संचालन धीमी गति से प्रारंभ हो गया है.
झारखंड में 26 मार्च को राम नवमी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर दो समूहों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं. पुलिस सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाने वालों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक