HBD Gauri Khan : Lalluram Desk : बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान के दिल में बसने वाली उनकी पत्नी गौरी खान का आज 55वां जन्मदिन है. फिल्मी पर्दे पर तो नहीं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर भी बिजनेस खड़ा किया है. उन्होंने बॉलीवुड में बतौर इंटीरियर डिजाइनर अपनी पहचान बनाई और कई स्टार्स के घर डिजाइन किए हैं. गौरी खान के पोर्टफोलियों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर और वैनिटी वैन, करण जौहर के डुप्लेक्स की छत, जैकलीन फर्नांडिस, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित और खुद का घर मन्नत की डिजाइन शामिल है.
इसके अलावा गौरी एक्टर शाहरुख संग मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट चलाती हैं. इस प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है, जिसमें ‘जवान,’ ‘डंकी,’ ‘माय नेम इज खान,’ ‘डियर जिंदगी,’ ‘चेन्नई एक्सप्रेस,’ ‘हैप्पी न्यू ईयर,’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
कितनी है गौरी खान की नेट वर्थ

गौरी खान ने न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में से एक की स्थापना की, बल्कि एक सफल इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान की कुल संपत्ति करीब 1,600 करोड़ रुपए (192 मिलियन डॉलर) आंकी गई है. वहीं उनके पति शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपए (870 मिलियन डॉलर) से अधिक है, जिससे यह जोड़ी दुनिया के सबसे अमीर पावर कपल्स में से एक बन गई है.
गौरी खान के पास आलीशान संपत्तियों का संग्रह भी है. अलिबाग में 15 करोड़ का बीच हाउस जो परिवार का वीकेंड रिट्रीट है, दुबई के पाम जुमैरा में ₹100 करोड़ का विला जो नक़ील डेवलपर्स की ओर से गिफ्ट किया गया था और जिसे गौरी ने खुद डिज़ाइन किया है, और लंदन के प्रतिष्ठित पार्क लेन इलाके में 172 करोड़ रुपए की संपत्ति.
ड्रीम्स अनलिमिटेड की संचालक थी गौरी खान
गौरी खान ड्रीम्ज अनलिमिटेड नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाती थीं. साल 2002 में शाहरुख और गौरी ने मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की नींव रखी थी. इन सबके अलावा, वह प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट भी करती रहती हैं.
14 साल की उम्र में शाहरुख से मिली थी गौरी
गौरी और शाहरुख खान की पहली मुलाकात तब हुई थी जब गौरी सिर्फ 14 साल की थीं, जबकि शाहरुख 19 साल के थे. शाहरुख ने खुद बताया था कि उन्हें पहली ही नजर में गौरी से प्यार हो गया था. गौरी खान एक संपन्न और उच्च वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अपनी जवानी के दिनों में वह बेहद खूबसूरत थीं, इतनी कि जब वह स्विमसूट पहनतीं या बाल खोलती थीं, तो शाहरुख उनसे नाराज़ हो जाते थे. एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि वह शुरुआत से ही गौरी को लेकर काफी पजेसिव थे और नहीं चाहते थे कि कोई और उन्हें देखे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक