सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके गाए हुए गाने फैंस को बहुत पसंद आते हैं. सिंगर ने बॉलीवुड को ‘आशिक बनाया आपने’, ‘आपका सुरूर’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई हिट गाने दिया है.

बता दें कि सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, बल्कि एक्टिंग में भी हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपना दम दिखा चुके हैं. दरअसल, उन्होंने अपने पिता की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री ज्वाइन की थी. आज हम आपको हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) से जुड़े कुछ दिलचस्प बात बताने वाले हैं. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

आप का सुरूर हुआ था जबरदस्त हिट

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का एल्बम ‘आप का सुरूर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद सिंगर ने कई फिल्मों के गानों में भी म्यूजिक दिया था.

सलमान खान की इस फिल्म से शुरू किया करियर

साल 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के साथ एक संगीतकार के रूप में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस प्रोजेक्ट के दो गाने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘तुम पर हम हैं अटके’ हिमेश ने म्यूजिक डायरेक्ट किए थे और दोनों ही गाने हिट भी हुए. इन गानों के बाद उन्होंने ‘हेलो ब्रदर’, ‘दुल्हनिया हम ले जाएंगे’ और ‘बंधन’ जैसी कई फिल्मों के गानों को म्यूजिक दिया. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

2007 से रखा एक्टिंग में कदम

साल 2007 में सिंगर ने एक्टिंग की तरफ रुख किया और ‘आप का सुरूर’ मूवी में लीड रोल करते हुए अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने ‘कर्ज’, ‘एक्सपोज’ और ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ जैसी कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया.