अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. जया ने 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सत्यजीत रे की फिल्म महानगर से उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद जया ने पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से स्नातक की उपाधि प्राप्त किया.
बता दें कि साल 1971 में आई फिल्म गुड्डी से जया बच्चन (Jaya Bachchan) मशहूर हो गईं और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे. साल 1973 में उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन से शादी किया. जिससे उन्हें दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन-नंदा हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की कुछ लोकप्रिय फिल्मों पर. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
गुड्डी
गुड्डी कुसुम की कहानी है जो अपने परिवार द्वारा उसकी शादी कराने के प्रयासों को नजरअंदाज कर देती है, क्योंकि वो अभिनेता धर्मेंद्र के प्यार में पागल है. उसकी हरकतों से तंग आकर उसके चाचा उसे जीवन की वास्तविकताएं दिखाने के लिए अभिनेता से संपर्क करते हैं. जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई और धर्मेंद्र संग उनकी कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब प्यार दिया. फिल्म मेंअमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुमिता सान्याल और प्राण भी अहम रोल में थे.
अभिमान
अभिमान एक गायक सुबीर की कहानी है, जो अपनी पत्नी उमा को गायन में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब वह उससे अधिक लोकप्रिय हो जाती है. जया बच्चन ने उमा कुमार की भूमिका निभाई. अभिमान में अमिताभ बच्चन, जयवंत पठारे, असरानी, दुर्गा खोटे और बिंदु थे.
शोले
शोले दो दोस्तों जय और वीरू की कहानी है, जिन्हें एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ठाकुर बलदेव सिंह ने कुख्यात डकैत गब्बर सिंह को पकड़ने में मदद करने के लिए काम पर रखा है, जिसने रामगढ़ गांव में कहर फैला रखा है. फिल्म में जया बच्चन ने राधा का किरदार निभाया था और उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था. ये उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे कलाकार थे. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
कभी खुशी कभी गम
कभी खुशी कभी गम एक अमीर कपल के गोद लिए हुए लेकिन बहुत चहेते बड़े बेटे की कहानी है, जिसे उसके पिता ने तब बेघर कर दिया जब उसने एक मध्यमवर्गीय महिला से शादी करने का फैसला किया. उनका छोटा बेटा अपने परिवार को फिर से मिलाने की उम्मीद में, उन्हें ढूंढने निकल पड़ता है. जया बच्चन ने नंदिनी रायचंद की भूमिका निभाई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, मालविका राज और जॉनी लीवर थे.
कल हो ना हो
कल हो ना हो अमन की कहानी है जो पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही एमबीए स्टूडेंट नैना के जीवन में निगेटिविटी को दूर कर अच्छे पल लाता है. बाद में नैना उसके प्यार में पड़ जाती है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन उसकी लाइलाज बीमारी से अनजान है. जया बच्चन ने जेनिफर कपूर की भूमिका निभाई. कल हो ना हो में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, करण जौहर और झनक शुक्ला ने अभिनय किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक