सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर 60 साल से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं. उनकी फिल्मों में अभिनय, निर्देशन, पटकथा, संगीत और डांस का ऐसा मिश्रण देखने को मिलता है, जो बहुत कम कलाकारों में होता है.

5 साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग

बता दें कि कमल हासन (Kamal Haasan) की खासियत यह भी है कि उनकी 7 फिल्मों को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया, ये किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. कमल हासन (Kamal Haasan) का जन्म 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में सिनेमा में कदम रख लिया था. सिर्फ 5 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में बतौर बाल कलाकार काम किया था. उस समय उनकी मासूमियत और अभिनय की क्षमता ने दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए कमल हासन (Kamal Haasan) को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल भी मिला.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

यह कमल हासन (Kamal Haasan) के करियर की शुरुआती बड़ी सफलता थी, जिसने आगे आने वाले सालों के लिए रास्ता तैयार कर दिया था. आगे चलकर कमल हासन ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम करना शुरू किया. उन्होंने एम.जी.आर., शिवाजी गणेशन और जेमिनी गणेशन जैसी तमिल सिनेमा की दिग्गज हस्तियों के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इसके बाद उन्होंने मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उनकी बहुभाषी फिल्मों ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया था.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

करियर में मिले कितने पुरस्कार

भारतीय सिनेमा के सबसे महान और सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार नंदी पुरस्कार, एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें 1984 में कलईमामणि पुरस्कार, 1990 में पद्म श्री, 2014 में पद्म भूषण और 2016 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (शेवेलियर) से सम्मानित किया गया. कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम किया है.