फिल्म निर्माता किरण राव (Kiran Rao) आज 7 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही है. आज के समय में वो बॉलीवुड में आज एक कामयाब डायरेक्टर-फिल्ममेकर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक समय में स्ट्रगल वाले दिन गुजार चुकी हैं. वो ना सिर्फ कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं बल्कि लगान जैसी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म के प्रोजेक्ट का हिस्सा भी रह चुकी हैं. भले ही उनकी शादी आमिर खान (Aamir Khan) से हुई है, लेकिन उनके फेवरेट एक्टर वो नहीं थे.

बॉलीवुड में आमिर नहीं ये है उनके पसंदीदा खान
बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड में उनके पसंदीदा खान नहीं कोई और था. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि मेरा पसंदीदा खान एक्टर सलमान खान (Salman Khan) है. इंटरव्यू के दौरान वहां मौजूद आमिर ने उनसे इसका कारण पूछा था.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
जिसका जवाब देते हुए किरण राव (Kiran Rao) ने कहा, ”मुझे बस उसे देखने में मजा आता है. मैंने उनकी सभी फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन वो जब आते हैं मैं देखना चाहती हूं उनको (जब वह आएं तो मैं उन्हें देखना चाहती हूं) उसमें करिश्मा है.” उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान खान मनोरंजक लगे. मैंने उनकी फिल्म दबंग और नो एंट्री भी देखी है, जिसमें उन्हें उनका काम बेहद अच्छा लगा.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) ने अपने करियर में फिल्म “लगान” (Lagaan) में सहायक निर्देशक के रूप में शुरू किया था. इसके बाद में उन्होंने “धोबी घाट” (Dhobi Ghat) और “लापता लेडीज” (Laapataa Ladies) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. उनकी फिल्म “लापता लेडीज” (Laapataa Ladies) को आलोचकों की बहुत प्रशंसा मिली थी. इसके अलावा उन्होंने “तारे ज़मीन पर”, “दंगल” और “सीक्रेट सुपरस्टार” जैसी फिल्मों में भी काम किया है. किरण राव (Kiran Rao) ने 2016 में पानी फाउंडेशन नामक एक गैर-लाभकारी संगठन की सह-स्थापना की थी. साथ ही वो मुंबई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज की बोर्ड सदस्य भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

