मुंबई. बॉलीवुड में लंबे समय तक अपने पैर टिका कर रख पाना आसान नहीं होता. खासतौर पर तब जब आपके सिक्स पैक एब्स ना हों, हैंडसम सी शक्ल ना हो. लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐसा कर दिखाया है. Nawazuddin Siddiqui ने हिंदी सिनेमा पर अपनी एक खास छाप छोड़ी है. इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. उन्होंने बताया कि पर्दे पर दिखावे से ज्यादा हुनर की जरूरत होती है.
बुढ़ाना में पैदा हुए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बता दें कि Nawazuddin Siddiqui ने अब तक बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों के दिलों को जीता हैं. उनके फैंस भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर के कस्बे बुढ़ाना में पैदा हुए. उनका जन्म 19 मई 1974 को हुआ था. उनके पिता किसान थे और उनके सात भाई और दो बहनें हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में किसी का भी एक्टिंग से कोई नाता नहीं था. लेकिन कहते हैं ना, अगर हुनर हो तो कभी छिपता नहीं है.
View this post on Instagram
रास नहीं आई 9 से 5 की जॉब
नवाजुद्दीन ने गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उतराखंड से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे केमिस्ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे. लेकिन Nawazuddin Siddiqui को 9 से 5 की ये जॉब रास नहीं आई. जिसके बाद वे अपनी मंजिल को तलाशने के लिए निकल पड़े. साल 1996 में सिद्दीकी अपना घर छोड़कर दिल्ली आए और यहां उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई पूरी की. अभिनय की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख करने का फैसला किया.
View this post on Instagram
करना पड़ा था काफी संघर्ष
फिल्मों में एक छोटे से रोल के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काफी संघर्ष करना पड़ा था. वह पहली बार साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में नजर आए थे. इस फिल्म में Nawazuddin Siddiqui का चंद मिनट का किरदार था. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में नजर आए, लेकिन तब तक उन्हें वह मुकाम नहीं पाया जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
दिग्गज अभिनेता की किस्मत ने करवट साल 2012 में ली, जब मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने Nawazuddin Siddiqui को रातों-रात एक उभरता हुआ कलाकार बना दिया. इस फिल्म में उन्होंने फैजल खान का किरदार निभाया था, जो आज भी सिनेमा प्रेमियो को पसंद है. फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद बदलापुर, मांझी द माउनटेन, द लंच बॉक्स, रमन राघव 2, रईस, मंटो और ठाकरे सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
View this post on Instagram
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दिखा जादु
बता दें कि फिल्मों के अलावा Nawazuddin Siddiqui ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. ‘सेक्रेड गेम्स’ हिंदी सिनेमा की बहुचर्चित वेब सीरीज में से एक है. इस वेब सीरीज से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शख्सियत को अभिनय की दुनिया में और मजबूत किया है. 2018 में आई ‘सेक्रेड गेम्स’ ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार गणेश गायतोंडे की आज भी लोग तारीफ करते हैं. ‘सेक्रेड गेम्स’ के अलावा भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक