एक्टर टेलीविजन होस्ट और मॉडल प्रवेश राणा (Pravessh Rana) 26 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. उन्होंने साल 2008 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था. प्रवेश राणा (Pravessh Rana) ने साल 2009 में रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस में भाग लिया था, इस शो में वो उपविजेता भी रहे थे और रियलिटी शो इमोशनल अत्याचार में भी नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स जैसे पुरस्कार शो की मेजबानी की है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बता दें कि प्रवेश राणा (Pravessh Rana) ने साल 2013 में आई फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किया था. साल 2014 में अप्सरा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू के लिए नामांकन अर्जित किया था. उन्होंने 2021 में ब्रिटिश टेलीविजन धारावाहिक द सर्पेंट और अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला फाउंडेशन में भी काम किया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बड़ौत के रहने वाले हैं प्रवेश

बता दें कि प्रवेश राणा (Pravessh Rana) का उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मेरठ के सेंट मैरी एकेडमी पूरा किया, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई पूरा किया. साल 2016 में प्रवेश राणा (Pravessh Rana) ने ब्रिटिश मॉडल स्कारलेट विल्सन से शादी किया था.