टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड किरदार निभा रही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 05 अप्रैल को अपना 47वां जन्मदिन मनाया हैं. अनुपमा शो से वो आज हर घर में राज कर रही है. टीवी पर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भले ही एक सीधी-सादी भारतीय नारी के रोल में हों, लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस काफी चुलबुली और ग्लैमरस हैं. छोटे पर्दे पर आने से पहले वो बॉलीवुड में धाक जमा चुकी हैं.
गोविंदा संग दिखी थी केमिस्ट्री
बता दें कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कई सुपरहिट हीरोज की लीड हीरोइन बनी नजर आई हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है और लोग उन पर खूब प्यार बरसाते हैं. अनुपमा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की जहां वो ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा (Govinda) और ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ ठुमके लगाते और ताल से ताल मिलाते नजर आईं. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
रुपाली ने गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्मों में रोमांस भी किया है. साल 1997 में आई गोविंदा (Govinda) की फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ की रुपाली हीरोइन थीं. इस फिल्म में वो सॉन्ग ‘फुरसत मिले तो…’ पर एक्टर के साथ हॉट अंदाज में थिरकती नजर आईं. उनका ये अंदाज देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इसका वीडियो काफी वायरल होता रहता है.
मिथुन के साथ इस फिल्म में किया काम
इससे पहले एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ साल 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में काम किया था. वही उस वक्त जहां रूपाली गांगुली की उम्र महज 19 साल थी तो वही मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 45 साल के थे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी. बता दें कि रुपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली जाने माने डायरेक्टर थे. उन्होंने कई नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्में बनाई. उन्होंने ही मिथुन चक्रवर्ती को पहली बार लॉन्च भी किया था. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …
इन टीवी शोज में किया काम
बता दें कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल ‘सुकन्या’ से किया था. इसके बाद लो साल 2003 में टीवी शो ‘संजीवनी’ में नजर आईं. इसके बाद वो सबको हंसाने के लिए सीरियल ‘साराभाई VS साराभाई’ में मोनिशा बन गईं, जो उनका सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार भी है. एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बेटा होने का बाद लंबा ब्रेक ले लिया था, लेकिन फिर उन्होंने ‘अनुपमा’ से वापसी की और एक बार फिर उनके करियर को उड़ान मिल गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक