Big Boss से दुनिया में अपनी अलग पहचान बन चुके Shiv Thakre का आज जन्मदिन है. शिव ठाकरे की अगर बात करें तो वह बेहद मेहनती और जिंदा दिल इंसान है. अपने हंसमुख स्वभाव के कारण वह है किसी के दिल में राज कर लेते हैं. यह बात उन्होंने बिग बॉस के शो में साबित कर दी है. आईए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े हुए संघर्ष के दिन जिसे पार करते हुए आज वह करोड़ों के मालिक बन चुके हैं.
परिवार पर छिड़कते हैं जान
Shiv Thakre अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. शुरू से ही उनके परिवार में आर्थिक परेशानियां बनी रहीं है. बचपन में वह एक छोटे से चौल के घर में समय बिताए लेकिन वह समय भी उनके लिए बेहद याद कर रहा क्योंकि उनका परिवार उनके साथ रहा. बचपन से ही उनकी इच्छा थी कि वह अपने माता-पिता का साथ दे और उनकी आर्थिक मदद करें. यही कारण है की कभी वह पेपर बांटकर तो कभी दूध बेचकर अपने घर वालों की लिए आर्थिक मदद करने लगे. शुरुआती दौर में उन्होंने पेपर बेचकर लोगों से पैसा कमाया. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …
वह पैसे को अपनी मां को दे दिया करते थे. इसके साथ ही वह दूध बांटने का काम भी शुरू करें जिसमें उनकी बहन भी उनके साथ देती थी. कुछ समय बाद अपने पिताजी की पान दुकान में भी बैठने लगे जब पिता घर आते थे उस समय पान की दुकान Shiv Thakre ही संभालते थे, लेकिन समय के साथ उनका दिन भी बदलता गया और उन्होंने नई दिशा पकड़ ली. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …
बचपन से डांस
शिव ठाकरे को बचपन से ही डांस करने का शौक था और वही शौक उनकी पहचान बनने में मददगार साबित हुआ. उन्होंने बच्चों के लिए डांस क्लास शुरू कर दी, जहां से उन्हें अच्छी स्पीड मिली और वह धीरे-धीरे फेमस होने लगे उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी और वह एमटीवी रोडीज में जा पहुंचे जहां से उनकी सफलता को पंख लग गए. कुछ रियलिटी शोज में आने के बाद Shiv Thakre बिग बॉस जैसे बड़े और फेमस रियलिटी शो में आए, जहां पर उन्हें नाम फ्रेम और पैसा सब कुछ मिल गया. शिव ठाकरे की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपए है. वह शो, कोरियोग्राफी और रियलिटी शो की मदद से अच्छी-खासी कमाई करते हैं. आज शिव ठाकरे को बच्चा-बच्चा जानता है, वह जहां भी जाते हैं लोगों ने घेर लेते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक