कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता राजा पटेरिया (Congress leader Raja Pateria) की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट (High Court) ने सुनवाई पूरी कर ली है। कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। बता दें कि राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।

MP; आरक्षक की पत्नी और बेटी ने किया सुसाइड: जहर खाकर दी जान, पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस

11 दिसंबर को की थी टिप्पणी

11 दिसंबर को राजा पटेल ने पन्ना जिले में कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यकर्ताओं के बीच प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी राजा पटेरिया पर हमलावर हो गई थी और उनके खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज कराई थी। पटेरिया के खिलाफ जबलपुर के उनकी थाने में भी भाजपाइयों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

MP BREAKING: राजा पटेरिया मामले में PWD के सब इंजीनियर और टाइम कीपर सस्पेंड, कलेक्टर ने की कार्रवाई

राजा पटेरिया के इस बयान पर मचा था बवाल

पन्ना में कार्यक्रम में राजा पटेरिया ने कहा था कि, ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है, संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस … हराने के लिए तैयार रहो। राजा पटेरिया के इस बयान का वीडियो वायरल हुआ और भाजपा ने राजा पटेरिया पर कार्रवाई की। बवाल मचा तो पटेरिया ने अपने बयान पर अगले ही दिन माफी मांग ली। पटेरिया ने सफाई दी थी कि ‘मैं गांधी को मानने वाले हूं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता, मेरा वीडियो गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।

बड़ी खबरः मोदी की हत्या वाले बयान पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार, पन्ना पुलिस ने हटा निवास से किया गिरफ्तार, पवई थाना ले गई पुलिस

MP: कलेक्ट्रेट में महिला ने की सुसाइड की कोशिश, जबलपुर में फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मिली संदिग्ध लाश, जताई जा रही ये आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus