HDFC Bank Fixed Deposit Interest: एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है. अब एचडीएफसी बैंक में एफडी कराने पर आम नागरिकों को 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% तक ब्याज मिलेगा. इससे पहले इंडसइंड बैंक ने भी ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
इससे पहले हाल ही में इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक में एफडी कराने पर आम नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.75% तक सालाना ब्याज मिल रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 8.25% तक सालाना ब्याज दे रहा है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. नई दरें 6 फरवरी से लागू हो गई हैं. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
FD कराते समय इन बातों का रखें ध्यान
सही कार्यकाल चुनना महत्वपूर्ण है
एफडी में निवेश करने से पहले उसकी अवधि के बारे में सोचना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा. अगर एफडी मैच्योर होने से पहले तोड़ी जाती है तो 1% तक जुर्माना देना होगा. इससे जमा पर मिलने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है.
अपना सारा पैसा एक ही एफडी में निवेश न करें
अगर आप किसी एक बैंक में एफडी में 10 लाख रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके बजाय एक लाख रुपये की 8 एफडी और एक से अधिक बैंकों में 50 हजार रुपये की 4 एफडी में निवेश करें. इसके साथ ही अगर आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप अपनी जरूरत के मुताबिक एफडी को बीच में ही तोड़कर पैसों का इंतजाम कर सकते हैं. आपकी बाकी एफडी सुरक्षित रहेगी. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
5 साल की FD पर टैक्स छूट मिलती है
5 साल की एफडी को टैक्स सेविंग्स एफडी कहा जाता है. इसमें निवेश करके आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं. इसे आसान भाषा में समझें तो सेक्शन 80C के जरिए आप अपनी कुल टैक्सेबल इनकम से 1.5 लाख रुपये तक कम कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक