HDFC Bank Share Price: देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी के शेयर में 4 अप्रैल को 2% से अधिक की तेजी आई. शेयर ने 1,841 रुपये का डे हाई बनाया. हालांकि, यह 1.22% की तेजी के साथ 1,816 रुपये पर बंद हुआ. गिरते बाजार में भी शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में तीसरा सबसे बड़ा गेनर रहा.

दरअसल, वित्त वर्ष 2025 की (जनवरी-मार्च) तिमाही में बैंक की डिपॉजिट और लोन बुक में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एचडीएफसी की ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है.

Also Read This: Trump Tariff: अमेरिका में बढ़ा टैरिफ, अब NRI दोस्त भारत से iPhone मंगवाने की करेंगे फरमाइश…

एचडीएफसी के शेयरों में तेजी की वजहें (HDFC Bank Share Price)

  • डिपॉजिट में उछाल: वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बैंक की डिपॉजिट 27.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसमें सालाना आधार पर 14.1% की बढ़ोतरी हुई है. यह पिछली तिमाही से 5.9% अधिक है.
  • ऋण वृद्धि में तेजी: बैंक का सकल अग्रिम 26.44 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें सालाना 5.4% और तिमाही आधार पर 4% की वृद्धि हुई है.
  • जेफरीज की ‘बाय’ रेटिंग: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एचडीएफसी पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है. फर्म ने शेयर का लक्ष्य मूल्य 2,120 रुपये निर्धारित किया है.

तीसरी तिमाही में लाभ में 2.2% की वृद्धि हुई (HDFC Bank Share Price)

वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ साल-दर-साल 2.2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,372.5 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक की आय विश्लेषकों के अनुमान से अधिक रही है.

विश्लेषकों ने 16,650 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का अनुमान लगाया था. दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 7% बढ़कर 87,460 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 81,719 करोड़ रुपये थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल आय 85,499 करोड़ रुपये थी.

Also Read This: FY25 में ऑटो सेक्टर की रफ्तार धीमी, FY26 में भी तेज़ी की उम्मीद कम…