HDFC Infinia Rewards: बैंक अब रिवॉर्ड सिस्टम को पहले की तरह जारी रखने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. बढ़ती लागत और बदलते बिजनेस मॉडल के बीच बड़े बैंक अपने क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स को दोबारा डिजाइन कर रहे हैं. इससे कार्डहोल्डर्स की परेशानी बढ़ती दिख रही है.

इसी कड़ी में HDFC बैंक ने अपने सबसे पॉपुलर और एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड Infinia के रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में अहम कटौती का ऐलान किया है. इसका सीधा असर ज्यादा खर्च करने वाले यानी हाई-स्पेंडिंग कार्डहोल्डर्स पर पड़ेगा.

Also Read This: चांदी की कीमतों में उछाल, सोने की चमक पड़ी फीकी, जानिए आज का भाव

HDFC Infinia Rewards
HDFC Infinia Rewards

Also Read This: गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा

Infinia कार्ड के SmartBuy रिवॉर्ड्स में क्या बदला?

HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 16 जनवरी 2026 से Infinia क्रेडिट कार्ड पर SmartBuy के जरिए वाउचर खरीदने पर मिलने वाला रिवॉर्ड पॉइंट्स मल्टीप्लायर घटा दिया जाएगा. अभी तक जहां 5X मल्टीप्लायर मिलता था, अब इसे घटाकर 3X कर दिया गया है.

पहले 150 रुपये खर्च करने पर बेस 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे और 5X मल्टीप्लायर के साथ कुल 25 पॉइंट्स मिल जाते थे. नए नियमों के तहत अब उसी खर्च पर सिर्फ 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स ही मिलेंगे. इससे वाउचर पर मिलने वाला कुल फायदा करीब 16.67% से घटकर लगभग 10% रह जाएगा.

Also Read This: 500% टैरिफ की टेंशन खत्म? भारत-अमेरिका ट्रेड डील लगभग लगभग तय, सरकार ने दिए संकेत!

प्रीमियम बेनिफिट्स रहेंगे बरकरार

इस बदलाव के बावजूद Infinia कार्ड के अन्य प्रीमियम बेनिफिट्स पहले की तरह जारी रहेंगे. इनमें ट्रैवल बेनिफिट्स, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कंसीयज सर्विस और रोजमर्रा के खर्च पर मजबूत बेस रिवॉर्ड शामिल हैं.

हालांकि एक्सेलरेटेड वाउचर रिवॉर्ड्स में कटौती से यह साफ हो गया है कि कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला रिवॉर्ड तरीका अब पहले जितना फायदेमंद नहीं रहेगा. ऐसे में कार्डहोल्डर्स को अपने खर्च करने के तरीके पर दोबारा सोचने की जरूरत पड़ सकती है.

Also Read This: इंफोसिस के मुनाफे में लगा करोड़ों का झटका, एक क्लिक में जानिए वजह और आगे की रणनीति

दूसरे बैंक भी कर रहे हैं रिवॉर्ड सिस्टम सख्त

HDFC ही नहीं, बल्कि अन्य बैंक भी अपने रिवॉर्ड और बेनिफिट्स को लेकर सख्ती बरत रहे हैं. हाल ही में HDFC बैंक ने डेबिट कार्ड के लाउंज एक्सेस नियमों में बदलाव किया है, जिसमें फिजिकल स्वाइप की जगह वाउचर आधारित सिस्टम लागू किया गया है और न्यूनतम खर्च की शर्त भी बढ़ाई गई है.

वहीं ICICI बैंक ने भी जनवरी 2026 से कई बदलावों का ऐलान किया है. अब BookMyShow पर मिलने वाला बाय-वन-गेट-वन ऑफर पहले की तरह सीधे लागू नहीं होगा, बल्कि कुछ शर्तों के साथ मिलेगा.

इसके अलावा, अगर कोई ग्राहक 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की रकम वॉलेट में डालता है, तो उस पर 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा. ये सभी बदलाव जनवरी से फरवरी 2026 के बीच अलग-अलग चरणों में लागू किए जाएंगे.

Also Read This: केंद्र सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, एक ही अकाउंट में मिलेंगी इंश्योरेंस और सस्ते लोन की सुविधाएं