लोकेश साहू, धमतरी– धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को दो माह बाद भी बिक्री की राशि नहीं मिली है. किसान बैंक का चक्कर लगाकर थक गए है. किसानों ने आज कलेक्टर से गुहार लगाकर धान की राशि दिलाने की मांग की है. जल्द राशि नहीं दिए जाने पर किसानों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात चेतावनी दी है.
दरअसल, शासन ने 1 नवंबर से 31 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की थी. आमदी नगर पंचायत में भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई. लेकिन यहां धान बेचने वाले 47 किसानों को अभी तक धान बिक्री की राशि नसीब नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि करीब 17 लाख 20 हजार रुपए का भुगतान किसानों को किया जाना है. लेकिन बैंक में अधिकारियों द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है. किसानों ने जब समिति के ऊपर दबाव बनाया. तब समिति के पदाधिकारियों को मजबूर होकर जिला प्रशासन से शिकायत करना पड़ा.
समिति की मांग है कि एक सप्ताह के भीतर किसानों को समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जाए. भुगतान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी किसानों ने दी है. कलेक्टर रजत बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जांच और कार्रवाई करने की बात कही है.