आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग किसान पर लस्सी गिराकर बदमाशों ने 7 लाख 41 हजार रुपए से भरा बैग पार कर दिया। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामला नीमच के मनासा का है। किसान कंवरलाल धनगर पंजाब नेशनल बैंक की मनासा शाखा से केसीसी के तहत लोन के रुप में साढ़े 7 लाख रुपए निकाले। 9 हजार रुपए उन्होंने अपने बेटे को किसी को देने के लिए दिए थे। बाकी राशि किसान अपने थैले में रख कर घर जा रहे थे।रास्ते में प्यास लगने पर किसान पानी पीने के लिए रुके, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके कपड़ों पर लस्सी फेंक दी। जब किसान थैले को जमीन में रखकर कपड़े साफ करने लगे, तो इतने में बदमाश मौका देख थैला लेकर भाग गए।

पीड़ित किसान जब कपड़ा साफ कर देखा तो बैग गायब था। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डायल 100 और थाना प्रभारी केएल डांगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की । पुलिस चौराहों और बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus