रायपुर। गायों की मौत के बाद मचे सियासी बवाल और पशुपालन मंत्री के जांच के आदेश के बाद गौशालाओं की जांच तो शुरू हो गई है। लेकिन दुर्ग और बेमेतरा जिले के जिन गौशालाओं में गायों की मौत का मामला उजागर हुआ है वहां की जांच को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि कलेक्टर दुर्ग ने गौशाला में हुई गायों की मौत की जांच के लिए दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि जिन 8 बिंदुओं पर जांच की जानी है उनमें गायों की मौत चारे के अभाव में हुई है यह बिंदु शामिल ही नहीं है। मतलब भूख का जिक्र ही नहीं किया गया। जबकि गायों की पीएम रिपोर्ट में भोजन और पानी का अभाव बताया गया है। दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस जांच की समय सीमा तय नहीं की गई है। मतलब बड़ा ही स्पष्ट है कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन इस मामले की लीपापोती में लग गया है।