Bihar News: समस्तीपुर जंक्शन परिसर में रेल कारखाना के पास सोमवार देर शाम बेहोशी की हालत में मिले युवक और महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चौड़ा तबका निवासी गणेश पासवान के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर अवस्था में भर्ती महिला बदीया टोला पतलिया की निवासी गुड्डी देवी बताई जा रही है. 

तीसरी शादी की कोशिश

जानकारी के मुताबिक गणेश पासवान पहले ही 2 शादियां कर चुका था और दोनों पत्नियों को अपने गांव में बच्चों के साथ रखता था. पहली पत्नी ज्योति से उसे एक बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी आरती कुमारी से एक बेटा और एक बेटी हैं. इसी बीच बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में काम करने के दौरान गणेश का संपर्क गुड्डी देवी से हुआ. गुड्डी, जो पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों की मां है, दिल्ली में अपने पति के साथ रहती थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि गुड्डी अपने पति और घर को छोड़कर अपने 2 बच्चों के साथ गणेश के पास पहुंच गई.

दबाव में खाया जहर

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार गुड्डी देवी ने गणेश पर शादी का दबाव बनाया. इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां गणेश की मौत हो गई और गुड्डी का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर दिया बड़ा बयान