मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Rape in Muzaffarnagar) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मीरापुर में शादी का झांसा देकर 5 साल तक आरोपी ने एक युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) करता रहा. लेकिन अब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. जिससे युवती मानसिक तनाव में चली गई और उसने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की कोशिश (Attempt to commit suicide) की. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस पर भी लापरवाही बतरने का आरोप है.
दरअसल, मामला रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली महिला का कहना है कि गांव का ही आरोपी युवक उसकी बेटी को 5 साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. परिजनों को जानकारी मिली तो युवक और उसके परिजनों से शादी की बात की. आरोपी पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
आरोप है की एक महीना पहले रामराज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद सीओ जानसठ के कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया गया, लेकिन आरोप है कि सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इसी बात को लेकर पीड़िता तनाव में रहने लगी थी. शुक्रवार सुबह पीड़िता ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
पुलिस बोली- नहीं मिली कोई तहरीर
बताया जा रहा है कि परिजनों ने पहले मीरापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक