न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी ने पिछले दिनों ऐलान किया कि वो रामजी कासिम को चीफ काउंसल के रूप में नियुक्त कर रहे हैं. मेयर जोहरान ममदानी ने रामजी कासिम को न्यूयॉर्क का चीफ काउंसल नियुक्त किया है. यह पद शहर का सर्वोच्च कानूनी पद है. कासिम की नियुक्ति पर विवाद खड़ा हो गया क्योंकि उन्होंने अल-कायदा सदस्य और फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता का केस लड़ा था. कंजर्वेटिव नेता और यहूदी संगठन भी इस नियुक्ति की आलोचना कर रहे हैं. जोहरान ममदानी ने 1 जनवरी को शपथ लेने के बाद न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में पदभार संभाला. इसी मौके पर उन्होंने रामजी कासिम को न्यूयॉर्क सिटी का चीफ काउंसल नियुक्त करने का ऐलान किया. साल 2025 में कासिम ने महमूद खलील का भी केस लड़ा था. खलील कोलंबिया यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र और फिलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता है, जिसे कैंपस में हुए प्रदर्शनों में भूमिका के कारण अमेरिकी एजेंसी ICE ने गिरफ्तार किया था.
चीफ काउंसल का पद शहर का सर्वोच्च कानूनी पद है. रामजी कासिम वही वकील हैं, जिन्होंने प्रतिबंधित संगठन अल-कायदा के सदस्य अहमद अल-दरबी को डिफेंड किया था. रामजी कासिम इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में व्हाइट हाउस की डोमेस्टिक पॉलिसी काउंसिल में इमिग्रेशन मामलों के सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में भी काम कर चुके हैं.
रामजी कासिम न्यूयॉर्क की सिटी यूनिवर्सिटी (CUNY) में लॉ के प्रोफेसर हैं. वो पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में व्हाइट हाउस की डोमेस्टिक पॉलिसी काउंसिल में इमिग्रेशन मामलों के वरिष्ठ सलाहकार भी रह चुके हैं. रामजी कासिम CLEAR नाम की एक कानूनी क्लिनिक के संस्थापक भी हैं. यह संस्था मुस्लिम समुदायों, प्रवासियों और उन लोगों को कानूनी मदद देती है, जो संघीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे होते हैं.
जब ममदानी ने कासिम की नियुक्ति की घोषणा की, तो उन्होंने उनके अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि कासिम के आने से सिटी हॉल और मजबूत होगा और सभी लोगों के लिए बेहतर शहर बनाने के काम को ताकत मिलेगी. रामजी कासिम कई चर्चित और विवादित मामलों में वकील रहे हैं. वो अहमद अल-दरबी के मुख्य वकील थे. अल-दरबी ने 2014 में यह स्वीकार किया था कि वो 2002 में यमन के तट के पास फ्रांसीसी तेल टैंकर एमवी लिम्बर्ग पर हुए अल-कायदा के हमले की साजिश में शामिल था. 2017 में उसे दोषी ठहराया गया और 2018 में सऊदी अरब भेज दिया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


