लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी पर तंज कसा है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।

योगी बोले- राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब’ नहीं

दरअसल, सीएम योगी से एक इंटरव्यू के दौरान भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बनने की अटकलों के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए योगी ने कहा कि राजनीति मेरे लिए एक ‘फुल टाइम जॉब’ नहीं है। इस समय मैं यूपी के सीएम के रूप में काम कर रहा हूं लेकिन वास्तविकता मैं हूं तो एक योगी ही। इसकी भी एक समय सीमा होगी। उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा करना मेरा प्राथमिक काम है। मैं उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और पार्टी ने मुझे राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए यहां रखा है।

READ MORE : उत्तराखंड के 15 जगहों के नाम बदले, अखिलेश यादव ने धामी सरकार पर कसा तंज, बोले- उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए

अखिलेश यादव ने कही ये बात

सीएम योगी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्हें पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में मोदी के बाद योगी के पीएम बनने की अटकलें लगाई जा रही है। इन सब के बीच योगी की यह टिप्पणी काफी मायन रखती है। इधर, अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है जिसके लिए दिन के 24 घंटे और पूरा जीवन भी कम होता है।