मुंबई. मशहूर निर्माता-निर्देशक और कॉमेडियन अभिनेता सतीश कौशिक बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. सतीश कौशिक बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है, जिसने भारतीय सिनेमा के लिए कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया. इन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए जो कि आज भी लोगों के जेहन में हैं और कई फिल्मों की कहानी भी लिखीं. उनके द्वारा निभाए गए किरदारों में जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, उनमें ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ का चंदा मामा, ‘साजन चले ससुराल’ का मुथु स्वामी और ‘मिस्टर इंडिया’ का कैलेंडर जैसे किरदार शामिल हैं.
सतीश कौशिक फिल्मों में सह-कलाकार की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सतीश कौशिक अपने अलग और खास अभिनय से लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सतीश कौशिक के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातों से अवगत करवाते हैं.
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा और दिल्ली से ही की थी. सतीश कौशिक ने अभिनय का पढ़ाई एफटीआईआई से की थी. सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक और कलाकारों के तौर की थी. वह साल 1983 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘मानसून’ में सह निर्देशक थे. इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अभिनय भी किया था.
View this post on Instagram
इसके बाद सतीश कौशिक ने कल्ट फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के लिए अभिनय किया, सह निर्देशन और फिल्म के डायलॉग भी लिखे थे. बतौर निर्देशक सतीश कौशिक के डेब्यू फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ थी. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद सतीश कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘तेरे नाम’, ‘शादी से पहले’ और ‘कागज’ सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया. शानदार निर्देशक के अलावा सतीश कौशिक बेहतरीन कॉमेडियन कलाकार भी हैं.
उन्होंने अभिनेता गोविंदा के साथ कई फिल्मों में कॉमेडी किरदार कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बतौर अभिनेता सतीश कौशिक को असली पहचान अनिल कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से मिली थी. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम कैलेंडर था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद सतीश कौशिक ने ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘छलांग’ सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है.
View this post on Instagram
दर्शकों को हंसाने वाले सतीश कौशिक निजी जिंदगी में बड़े हादसे से गुजर चुके हैं. दरअसल 90 के दशक में उन्होंने अपने बेटे को एक हादसे में खो दिया था. सतीश कौशिक के बेटे का नाम सानू उर्फ शक्ति था. बेटे के गुजर जाने के बार सतीश कौशिक काफी टूट गए थे. वह अपनी जिंदगी में काफी अकेला महसूस करने लगे थे. सतीश कौशिक के बेटे का जिस समय निधन हुआ था वह उस समय अपने करियर के शिखर पर थे. इस हादसे से निकलने के लिए सतीश कौशिक खुद को काम में व्यस्त रखने लगे. फिलहाल सतीश कौशिक 8 साल की बेटी के पिता हैं. बेटी के आने के बाद वह अपनी सामान्य जिंदगी से जुड़ गए हैं.