कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 42 देशों की यात्रा कर ली लेकिन कभी मणिपुर नहीं गए। खरगे ने पीएम मोदी पर संविधान की हत्या करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर संविधान में बदलाव करना चाहते हैं लेकिन देश के लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। खरगे कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यहां मैसुरु के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।
छत्तीसगढ़ के राजशेखर पैरी भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान: अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ने पहले मिशन के लिए किया चयन
खरगे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘भाजपा और आरएसएस संविधान में संशोधन या उसे फिर से लिखने की बात कर रहे हैं। आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, इस देश के लोग आपको संविधान में बदलाव नहीं करने देंगे। अगर आप (लोग) उन्हें संविधान बदलने देंगे, तो आपके पास कोई अधिकार नहीं बचेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी, आप संविधान की बदौलत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने, संसद में प्रवेश करने से पहले आपने संविधान को नमन किया, लेकिन मोदी आज उसी संविधान की हत्या कर रहे हैं।’
Illegal Immigrants: त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ से निपटने के लिए किया STF का गठन
मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी पर सवाल
खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री 42 देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझा। क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?”उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मणिपुर में चल रही हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री ने अब तक वहाँ जाकर लोगों का हालचाल नहीं लिया।
‘मुंबई आओ, समुंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे …’, पटक-पटक के मारेंगे वाले बयान का राज ठाकरे ने दिया जवाब तो निशिकांत बोले- हिंदी सीखा ही दी..
कांग्रेस बनाम बीजेपी: काम और बातें
खरगे ने बीजेपी और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस काम में विश्वास करती है, जबकि बीजेपी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हमेशा आम जनता की भलाई के लिए काम करती है और विकास को प्राथमिकता देती है।
‘नागरिकों को मातृभाषा के लिए उत्पीड़न की धमकी देना असंवैधानिक…’ दीदी ने भाजपा पर साधा निशाना तो असम के सीएम बोले – हमारी लड़ाई केवल घुसपैठियों के खिलाफ
कर्नाटक सरकार को लेकर सफाई
बीजेपी द्वारा कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए वित्तीय संकट के आरोपों पर खरगे ने कहा, “यह पूरी तरह गलत है। हमारी सरकार अच्छे से राज्य चला रही है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई में राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है और बीजेपी के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
पति को सेक्स से इनकार करना, दोस्तों के सामने अपमानित करना क्रूरता ; पति की तलाक की अर्जी HC ने स्वीकारी, पत्नी की भरण-पोषण वाली मांग खारिज
खरगे का यह बयान मणिपुर हिंसा और संविधान को लेकर चल रही राजनीति में कांग्रेस के कड़े रुख को दिखाता है। वहीं, उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर संवेदनशील मुद्दों से बचने और सिर्फ प्रचार करने का आरोप लगाया।
‘व्यापार के लिए राष्ट्र के सम्मान से समझौता क्यों ?’, ट्रंप के सनसनीखेज दावे पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने PM मोदी से की संसद में स्पष्टीकरण की मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक