झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार हुए आतंकी अशहर दानिश की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। इसके साथ ही अन्य गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में ये बाते सामने आई है कि ये आतंकी देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अशहर दानिश गिरफ्तारी के एक सप्ताह पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। अब झारखंड एटीएस गिरफ्तार दानिश से पूछताछ के लिए दिल्ली जाएगी। साथ ही उसके ठिकाने से मिले सामान से एक्सपर्ट ऑपिनियन भी लिया जाएगा।

झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अशहर दानिश के पास से जो हथियार और केमिकल जब्त किए गए हैं। यह समान सामान्यतः किसी के घर में नहीं होते हैं। इन समानों का एक्सपर्ट ओपिनियन लिया जाएगा। ताकि पता चल सके कि इससे क्या-क्या चीज बनाया जा सकता है। यह विस्फोटक को बनाने के लिए कितना कारगर है। इस ग्रुप के कोऑर्डिनेटर होने की बात भी बताई जा रही है। ऐसे में अब इसमें डिटेल में जांच होगी। उस अभियुक्त को दिल्ली भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन से कनेक्ट रहता था अशहर

एटीएस की टीम भी दिल्ली जाएगी और पूछताछ करेगी। साथ ही उसके पास से जो टेक्निकल गैजेट मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए। उसके भी टेक्निकल एनालिसिस की जाएगी। आने वाले भविष्य में डिटेल इंटीग्रेशन और जब्त सामानों के एनालिसिस और एक्सपर्ट ओपिनियन लिए जाएंगे।

देश में आतंकी खूनी खेल खेलने की साजिश रच रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। इसके तहत 4 राज्य से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जो इनपुट्स मिले हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। क्योंकि इन आतंकियों का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से था। रांची के तबरक लॉज में जनवरी 2024 से रह रहे अशहर दानिश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बम बनाने की तकनीक हासिल की थी। जानकारी के मुताबिक उसे पाकिस्तान ने फंडिंग भी की जा रही थी। बोकारो के पेटरवार का रहने वाला अशहर दानिश किसी आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव था और वहीं से आतंकी संगठन से उसने सम्पर्क किया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m