कुमार इंदर, जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रधान आरक्षक उर्मिलेश ओझा को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रधान आरक्षक गोरा बाजार थाने में पदस्थ है। पीड़ित संदीप यादव ने लोकायुक्त पुलिस से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को दबोचा, निकाला जुलूस, देखें Video

पीड़ित के अनुसार आरोपी प्रधान आरक्षक उर्मिलेश ओझा ने उससे जमीन के सौदे की जांच के मामले में 50 हजार रुपये की मांग की थी। बताया जा रहा है कि संदीप यादव और राजेन्द्र जैसवाल नाम के शख्स के बीच 2019 में जमीन सौदे को लेकर विवाद हुआ था। संदीप यादव की जमीन की समय पर रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी। इस वजह से राजेन्द्र जैसवाल संदीप यादव पर जमीन देने का दबाव बना रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H