अमरोहा. डिडौली कोतवाली पुलिस ने सिपाही पति द्वारा पत्नी को जलाने के मामले में आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. पति पर दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप है. फिलहाल पीड़िता पारुल का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पति, ससुर, देवर समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुख्य आरोपी देवेंद्र यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. पारुल की देवेंद्र के साथ 13 साल पहले शादी हुई थी. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : नशे के खिलाफ खाकी का शिकंजाः स्मैक तस्कर को पुलिस ने दबोचा, जानिए शातिर कैसे चढ़ा हत्थे…

जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों से पीड़िता की मां को घटना की सूचना मिली. बताया गया कि उनकी बेटी को जला दिया गया है. जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो पारुल 90 प्रतिशत तक झुलसी हालत में तड़प रही थी. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया.

पारुल की शादी को 13 साल हो चुकी है. उसके दो जुड़वा बच्चे भी हैं. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार उसे प्रताड़ित करता था और आज ससुरालियों ने मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया.