रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना से मौत का तांडव जारी है. शुक्रवार रात को हेड कॉन्स्टेबल दाऊलाल चंद्राकर की मौत हो गई है. वह पुलिस लाइन में पदस्थ था.

जानकारी के मुताबिक, वो जिला महासमुंद के खरोरा गांव का निवासी था. दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस रिपोर्ट के बाद उनको मेकाहारा में भर्ती किया गया था. वहां तबीयत बिगड़ने पर एम्स रायपुर में शिफ्ट किया गया था.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : राजधानी रायपुर में पदस्थ डीएसपी की कोरोना से मौत, एम्स में ली अंतिम सांस

गौरतलब है कि प्रदेश में शुक्रवार कोरोना के 2942 नए मरीज मिले. वहीं 710 मरीज डिस्चार्ज हुए. जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई. इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98565 हो गया है, जिनमें 43960 मरीज डिस्चार्ज हुए. वहीं 10 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 777 हो गई है.