अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पुलिसकर्मी का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक प्रधान आरक्षक बैतूल बाजार थाने में (Head Constable) के पद पर पदस्थ था। 

महिला की दबंगई: दिनदहाड़े दुकान में लगाई आग, फिर बनाया Video, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है। आज सुबह जब ग्रामीणों ने आरक्षक छतरू सिंह इवने का शव पेड़ से लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। 

Agar Malwa: नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, कई घंटों की तलाश के बाद सुबह मिला तीसरे का शव

बताया जा रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने फिलहाल सुसाइड नोट को लेकर खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार प्रधान आरक्षक छतरू सिंह किसी बीमारी से परेशान था। जिसकी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बैतूल एडिशन एस पी कमला जोशी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक बैतूल पुलिस लाइन में पदस्थ था। हेड कांस्टेबल छतरु सिंह ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल बैतूल बाजार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H