कांकेर. नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें फिर एक जवान शहीद हो गया है.
बुधवार को पुलिस पार्टी गश्त पर निकली थी. इस दौरान सुबह 8ः15 बजे तुलारगुफा और मंगारी के बीच पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें डीआरजी नारायणपुर के हेड कांस्टेबल सालिक राम मरकाम शहीद हो गए. वह ग्राम चबेला तहसील भानुप्रतापपुर का रहने वाला था. हेड कांस्टेबल सालिक राम के शहीद होने पर अंचल में शोक की लहर है.
दरअसल नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पास स्थित अबूझमाड़ इलाके में तुलार गुफा के पास भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से जवानों की टीम को मौके के लिए निकाला गया था. जब जवान गुफा की तरफ पहुंचे तो यहां पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला लिया है. फिलहाल पुलिस व नक्सली मुठभेड़ के बीच जारी है.
इसे भी पढ़ें – सावधान! कोरोना के इस घातक वेरिएंट ने दी दस्तक, हर रोज मिल रहे रिकार्ड मामले, जानिए इसके लक्षण…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें