बाराबंकी. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे हेड कांस्टेबल की शुक्रवार की देर शाम अपने निजी मकान में पिस्टल की सफाई करते समय अचानक चली गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हेड कॉन्स्टेबल मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन सिटी में मकान बनाकर रह रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच करने में जुटे हुए हैं.

मूल रूप अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुर निवासी हेड कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव बीते कई वर्षों से मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्रीन गार्डन सिटी में निजी मकान बनाकर पत्नी निशा व 8 वर्षीय पुत्री अर्पिता के साथ रहता था. वर्तमान समय में हेड कॉन्स्टेबल सन्दीप यादव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है. शुक्रवार की देर शाम करीब पौने 7 बजे डियूटी जाने से पहले हेड कॉन्स्टेबल अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहा था कि अचानक गोली चल गयीं और सन्दीप के सिर में लग गयी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – कानपुर में पुलिसवालों ने किया कांड : कारोबारी को डरा-धमका कर लूट लिए 5.30 लाख, तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

अचानक हुए हादसे की जानकारी से घर मे कोहराम मच गया पत्नी की सूचना पर दलबल के साथ मे एएसपी आशुतोष मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए घटना के सम्बंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह ने बताया कि मृतक हेड कॉन्स्टेबल के परिजन आ रहे है परिजनों के आ जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक