जयपुर। दौसा जिले के ‘नो एंट्री’ क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रहे एक हेड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया. मंगलवार को घटी घटना में हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना लालसोट के डीडवाना बाइस मील पर बने नो एंट्री पॉइंट की है. हेड कांस्टेबल की तैनाती वाले स्थान पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा (54) चौराहे पर ‘नो एंट्री एरिया’ में घुस गए एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका और पुलिसकर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो ट्रक को मौके से दो किलोमीटर दूर खड़ा कर फरार हो गया है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने हेड कांस्टेबल के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. पोस्ट मार्टम के बाद मृतक हेड कांस्टेबल की अंत्येष्टि उनके गांव आगलारामा की ढाणी लालपुरा में राजकीय सम्मान से की गई. मृतक हेड कांस्टेबल के 6 साल के जुड़वा बेटा-बेटी हैं. उनके बेटे गगन ने मुखाग्नि दी.