कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के भगवत दास घाट नाले में हेड कांस्टेबल का शव मिला था. उसकी मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम में भी नहीं पता चला है. डॉक्टरों ने विसरा, हार्ट और खाल सुरक्षित की है, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजेंगे. वहीं हेड कांस्टेबल के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है.

कानपुर में भगवतदास घाट नाले में मिले पुलिस लाइन में तैनात आर्म्ड पुलिस के हेड कांस्टेबल खेमचंद्र वर्मा की मौत हादसा थी या हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ नहीं हो सका. इसके चलते डॉक्टरों ने विसरा, हार्ट और खाल समेत शरीर के कई अवशेष सुरक्षित रखे हैं. इनको फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही वजह सामने आ सकेगी.

शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे फीलखाना पुलिस को भगवतदास घाट के पास नाले में शव मिला था. आवारा जानवरों के नोचने की वजह से शव क्षत-विक्षत था. अज्ञात मानते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में रखवा दिया था. छानबीन में पुलिस को एक रिक्शा चालक ने बताया कि एक सिपाही अक्सर यहां आकर कुछ लोगों के साथ शराब पीने के बाद पुलिस लाइन जाता था.

इसे भी पढ़ें – Crime News : बहन और जीजा की लड़ाई में साले की गई जान, जीजा ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

इस जानकारी के बाद पुलिस ने पहले भगवतदास घाट के पास स्थित एक शराब के ठेके और फिर पुलिस लाइन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो पता चला कि शव मूलरूप से झांसी के लहराचूरा ग्राम लारौनी निवासी हेड कांस्टेबल खेमचंद्र वर्मा का था. वह सुबह पांच बजे पुलिस लाइन से निकले थे.

पुलिस की सूचना पर मेरठ में तैनात खेमचंद्र के प्रशिक्षु दरोगा बेटे जितेंद्र वर्मा ने शव की शिनाख्त की थी. पोस्टमार्टम में भी मौत का पता नहीं चल सका है. जितेंद्र ने फीलखाना थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शनिवार को दो डॉक्टरों डॉ. पीयूष वर्मा और डॉ. सतीश कुमार ने खेमचंद्र का पोस्टमार्टम किया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई.

इसे भी पढ़ें – Face Massage कराने वाले हो जाएं सावधान! सैलूनकर्मी थूक लगाकर कर रहा था मसाज, युवक को शक हुआ तो देखा CCTV, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की तरफ से बताए गए हर बिंदु को देखा. करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम के अनुसार खेमचंद्र की मौत का पता नहीं चल सका है. हेड कांस्टेबल की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ नहीं हुई है. अधिक शराब पीने या हार्ट अटैक से मौत की आशंका की जांच के लिए हार्ट व विसरा सुरक्षित किया गया है.

बेटे ने कहा- पिता की की गई निर्मम हत्या

हेड कांस्टेबल का बेटा मेरठ में प्रशिक्षु दरोगा जितेंद्र वर्मा और दामाद फतेहगढ़ सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र परिजनों के साथ शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जितेंद्र ने कहा कि पिता की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. शक जताया कि लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक