दिनेश द्विवेदी, कोरिया। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शराब पीकर आने पर निलंबित किए गए प्रधान पाठक की जहर सेवन से मौत हो गई है. उपचार के दौरान उन्होंने शहडोल के अस्पताल में अंतिम सांस ली.

चुनाव ट्रेनिंग में शराब का सेवन कर आने पर प्रधान पाठक प्रभुराम बेनवंश को कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने 22 जनवरी को निलंबित किया था. इसके बाद प्रभुराम ने एक फरवरी को जहर पी लिया था, जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें भरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद शहडोल में भर्ती किया गया था. सात दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि छिरहाटोला विकासखंड के प्रधानपाठक प्रभुराम बेनवंश ने चुनाव प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंच गया था. प्रशिक्षण कार्य के दौरान असामान्य आचरण करने लगा. इसकी जानकारी प्रशिक्षक को हुई मेडिकल मुलाहिजा कराया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के आधार पर भरतपुर के रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) ने 16 जनवरी को कलेक्टर से प्रधानपाठक की शिकायत की थी, जिस पर कलेक्टर ने 22 जनवरी को निलंबित किया था.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : निलंबित प्रधानपाठक ने की खुदकशी की कोशिश, चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई थी कार्रवाई…