रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 5वीं कक्षा की छात्रा को उसके हेडमास्टर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि मासूम की पीठ पर डंडे के निशान बन गए। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए जब परिजन स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षक ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। घरवालों ने थाने पहुंच कर इस पूरे मामले की शिकायत कर दी है। मामला सामने आने के बाद टीम हेडमास्टर को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन इसके पहले ही वह फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

बाल-बाल बचे जीतू पटवारी: जन आक्रोश रैली के दौरान नेताओं से भरा मंच टूटा

दरअसल दतिया के सेवड़ा ब्लॉक के मडोर ग्राम स्थित ड्रीम एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाली मासूम छात्रा खुशबू कुशवाहा का इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बस बच्चों की लड़ाई की वजह से हेडमास्टर मुकेश कुशवाहा का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने छात्रा की डंडे से बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्ची घर जाकर रोने लगी और उसने पूरी बात अपने परिजनों को बताई।

MP में भीषण सड़क हादसा : ट्रैक्टर से भिड़ंत के बाद सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की दर्दनाक मौत

घरवालों ने देखा तो बच्ची के पीठ पर डंडे के कई सारे निशान थे। इस बात से नाराज होकर परिजन स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर को समझाने की कोशिश की लेकिन समझने की जगह शिक्षक ने परिजनों को ही जान से मारने की धमकी दे दी। परिजनों ने इंदरगढ़ थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की जिसके बाद आरोपी मुकेश कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।