वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के अस्थावां प्रखंड स्थित चकदी प्लस-टू हाई स्कूल से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां स्कूल के हेडमास्टर द्वारा एक छात्र को बंद कमरे में बर्बरता से पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित छात्र की पहचान मोहम्मद फैज़ान आलम के रूप में हुई है, जो विद्यालय का मेधावी एवं शांत स्वभाव का छात्र बताया जाता है।
परिजनों और चश्मदीद छात्रों ने बताया कि हेडमास्टर मुजाहिद वारिस ने फैज़ान को एक कमरे में बंद कर थप्पड़, घूंसे, जूते और यहां तक कि कुर्सी से भी पीटा। मारपीट इतनी निर्मम थी कि छात्र ज़मीन पर गिर पड़ा और रोता-गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन हेडमास्टर का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
चुनावी रंजिश बनी पिटाई की वजह
परिवार का आरोप है कि यह पूरी घटना पढ़ाई या अनुशासन से जुड़ी नहीं, बल्कि पंचायत चुनाव की राजनीतिक रंजिश का परिणाम है। फैज़ान की माँ पुनम पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार हैं, जबकि हेडमास्टर मुजाहिद वारिस मौजूदा मुखिया गुट के करीबी बताए जाते हैं।
आरोप है कि हेडमास्टर लगातार फैज़ान पर दबाव बना रहे थे कि उसकी मां चुनाव में खड़ी न हो। जब फैज़ान ने साहस कर कहा कि सर, इसमें मेरा क्या कसूर? तो हेडमास्टर भड़क गए और उसे कमरे में ले जाकर बेरहमी से मारना शुरू कर दिया।
चश्मदीद छात्र की गवाही
एक छात्र ने बताया कि मैंने पूछा कि सर इसे क्यों मार रहे हैं, तो उन्होंने गाली दी और कहा कि तुम बाहर जाओ, गेट बंद करो। फिर अंदर ले जाकर बहुत मारा।
जब एक अन्य शिक्षक ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हेडमास्टर ने उसे भी झटकते हुए कहा कि अपने काम से काम रखिए। छात्रों का कहना है कि हेडमास्टर का व्यवहार लंबे समय से अपमानजनक और हिंसक रहा है। वह गाली-गलौज करते हैं, उपस्थिति और छात्रवृत्ति तक रोक देते हैं।
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने बताया क्यों बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री? आलोचकों को जवाब देते हुए कहा- जहर तो मैं पी गया…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

