दिलशाद अहमद, सूरजपुर. प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चे अपने भविष्य को गढ़ने स्कूल जाने लगे, जिसकी कई तस्वीर सामने आई, लेकिन स्कूल लगने के साथ ही सूरजपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे बच्चों के भविष्य को लेकर परिजन चिंता में है. दरअसल स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और बच्चों के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं. जब मन करता है हाजरी लगाकर चले जाते हैं. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है. बीईओ निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे तो बच्चों ने भी हेडमास्टर की करतूतों को बताया. इस पर बीईओ ने हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और नए टीचर की नियुक्ति करने की बात कही.

यह मामला रामानुजनगर ब्लाॅक के सुरता ग्राम पंचायत के छतापारा प्राथमिक स्कूल का है. शिकायत की जांच करने स्कूल पहुंचे बीईओ पंडित भारद्वाज को बच्चों ने दबी जुबान से बताया कि हेडमास्टर सर शराब के नशे में आते हैं और समय से पहले चले जाते हैं. वहीं हेडमास्टर समयलाल से जब परिजनों ने सवाल किया तो वे भड़क गए और कहने लगे कि कोई बताए तो मैंने कब शराब पी है, सारे आरोप गलत हैं.

कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया पत्र : बीईओ

बीईओ अपने सहयोगियों के साथ स्कूल पहुंचे थे. इस दौरान छात्रों सहित ग्रामीणों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे और शिक्षक द्वारा पहले भी ऐसा किया जा चुका है, लेकिन माफी मांगने पर हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया था. उनके द्वारा फिर से ऐसा कृत्य सामने आने पर प्रतिवेदन तैयार किया गया और कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक