नीरज काकोटिया, बालाघाट। एमपी में शिक्षा का पोल खोलने वाला VIDEO सामने आया है। बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा (Balaghat Collector Girish Kumar Mishra) स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। प्राथमिक स्कूल पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों से कुछ सवाल किया। बच्चे इसका जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद कलेक्टर ने स्कूल की हेडमास्टर को बच्चों के सामने 441 को 4 से भाग देने के लिए कहा। हेडमास्टर साहिबा बच्चों के सामने 441 को 4 से भाग नहीं दे सकीं। इसके बाद भी कलेक्टर ने हेडमास्टर का वेतन वृद्धि रोकने और प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए।

पति नहीं ये हैवान हैः पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद से हत्यारा पति फरार

दरअसल पूरा मामला बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड के मोहगांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है। कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा 26 अगस्त को प्राथमिक शाला के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों का ज्ञान परखने के लिए गणित का सवाल हल करने दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों को 441 को 4 से भाग करने के लिए कहा। बच्चे उन सवालों के जवाब नहीं दे पाए।

अनोखा प्रदर्शन का VIDEO: जंगल में चरने गई पांच भैंसे हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR तो बिन मां के बछड़ों के साथ एसपी ऑफिस में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इसपर हेड मास्टर सोना धुर्वे ने सफाई देते हुए कहा कि सर! लॉकडाउन होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित थी। बच्चों को अभी सिखा रहे हैं। हेडमास्टर की सफाई सुनकर कलेक्टर ने उन्हें ही 441 को 4 से भाग देने के लिए कहा। हेड मास्टर सोना धुर्वे ने सवाल हल कर लिया लेकिन उत्तर गलत आया। इस पर कलेक्टर ने हेड मास्टर से पूछा कि भाग करने के बाद कैसे पता करेंगे कि यह सही है या नहीं। तो मैडम कुछ जवाब नहीं दे सकी। इस पर कलेक्टर ने पहले तो बच्चों के सामने ही हेड मास्टर को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद एक वेतन वृद्धि रोकने और प्रभार से हटाने के निर्देश विभाग के अधिकारी को दिए।

पति नहीं ये हैवान हैः पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद से हत्यारा पति फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus