Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रधानाध्यापक का नाम संजय कुमार है, जो मीनापुर इलाके में स्थित एक सरकारी मिलिल स्कूल में कार्यरत है. आरोप है कि प्रधानाध्यापक कथित तौर पर नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीनापुर विधायक मुन्ना यादव को दी, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
शराब के नशे में स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक
मामले को लेकर रामपुरहारी थाने के प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि, शिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूल पहुंचे हैं. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ में भी पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी से पहले प्रधानाध्यापक ने मीडिया कर्मियों से कहा कि, वह गंभीर आर्थिक संकट में है और यह दावा भी किया कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है.
अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं प्रधानाध्यापक
स्थानीय लोगों का कहना है कि, प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह सरकारी मिडिल स्कूल पिछले तीन सालों से कार्यरत हैं. वे अक्सर स्कूल में शराब पीकर आते हैं. शराब के नशे में ही बच्चों को पढ़ाते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन हो रहा था. इस दौरान भी प्रधानाध्यापक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. जहां वे स्थानीय लोगों से किसी बात पर बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर उन्होंने रामपुर हरी थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना के गांधी सेतु पर बड़ा हादसा, आपस में दो ट्रकों की टक्कर से लगा भीषण जाम, मशक्कत जारी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें