शाहजहांपुर. रोजा थाना क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार और पांच में पढ़ने वाली छात्राओं से हेडमास्टर आसिफ जमाल छेड़छाड़ करता था. शिकायत के बाद आरोपी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में अभिभावकों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी थी. पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया.
रोजा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में उसकी कक्षा चार और पांच में दो बेटियां पढ़ती हैं. इसी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की नातिन, एक अन्य व्यक्ति की भतीजी और एक महिला की बेटी कक्षा पांच में पढ़ती हैं. आरोप है कि प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल इन बच्चियों के साथ कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था. कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई.
उन्होंने इसकी शिकायत जब शिक्षक से की तो उसने भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांग ली. इसके बावजूद वह लगातार बच्चियों से छेड़खानी करता रहा. बच्चियों ने दोबारा अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की. इसके बाद अभिभावकों ने ग्राम प्रधान के पति को इसकी जानकारी दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक