पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बहुत खराब है। उसकी अर्थव्यवस्था कर्ज के सहारे जैसे-तैसे चल रही है। पाकिस्तान का विदेशी कर्ज बीते 12 सालों में उछलकर दोगुना हो चुका है। इसके बाद भी भले ही पाकिस्तान बड़ी-बड़ी डींगे हांकता हो, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की खराब आर्थिक की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा है कि दुनिया से कर्ज मांगने पर उनका सिर शर्म से झुक जाता है।
शहबाज ने क्या दिया बयान?
प्रधानमंत्री शहबाज ने शुक्रवार रात शीर्ष पाकिस्तानी निर्यातकों से कहा, “वर्तमान स्थिति यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार लगभग दोगुना हो गया है। इसमें हमारे मित्र देशों और अन्य देशों से लिया गया ऋण भी शामिल हैं, लेकिन आप जानते ही हैं कि जो ऋण लेने जाता है, उसका सिर झुका रहता है।” उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर और मैं दुनिया भर में पैसे के लिए भीख मांगते घूमते हैं, तो हमें शर्म आती है।”
शर्म से झुक जाते हैं हमारे सिर- शहबाज
प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, “दुनियाभर से कर्ज लेना हमारे आत्म-सम्मान पर बड़ा बोझ है। शर्म से हमारे सिर झुक जाते हैं। वे हमसे जो कुछ भी करवाना चाहते हैं, हम उनमें से कई बातों के लिए चाहकर भी मना नहीं कर पाते हैं। उन्होंने चीन को ‘हर मौसम का मित्र’ बताया और मुश्किल समय में समर्थन करने के लिए सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कतर का भी धन्यवाद दिया। ये देश पाकिस्तान की काफी आर्थिक मदद करते हैं।
पाकिस्तान की मदद करते हैं ये देश
पाकिस्तान की आर्थिक जीवनरेखाएं काफी हद तक चीन, सऊदी अरब, UAE और कतर पर निर्भर हैं। चीन ने पाकिस्तान को कर्ज चुकाने में मदद करने के लिए अरबों डॉलर की सुरक्षित जमा राशि को रोलओवर किया है। सऊदी अरब ने दिसंबर 2024 में 3 अरब डॉलर (लगभग 27,000 करोड़ रुपये) दिए। रियाद ने खनन, कृषि और IT में महत्वपूर्ण निवेश का वादा किया है। UAE ने 2 अरब डॉलर (लगभग 18,000 करोड़ रुपये) के कर्ज को रोलओवर किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


