इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले में होम्योपैथिक डिग्रीधारी डॉक्टर द्वारा एलोपैथी पद्धति से उपचार कर मरीजों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने और शिकायत के बाद होम्योपैथिक क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सीलबंद कार्रवाई की है।
मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था
दरअसल क्लीनिक का पंजीयन साल 2023 के बाद से नवीनीकरण नहीं हुआ था। इतना ही नहीं क्लीनिक की संचालिका डॉ. सीमा सोनी होम्योपैथी की डिग्री होने के बाद एलोपैथिक इलाज कर रही थीं, जो नियमों के विरुद्ध है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टर सीमा बकायदा मरीजों का इलाज कर रही थी। क्लीनिक में मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था। मरीज को ड्रिप और इंजेक्शन लगाकर एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया जा रहा था।
IAS को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी: ‘जो IAS चड्डी पहन कर घूम रहे हैं वह अपनी बटन लगा कर रखें समय
जिला चिकित्सा अधिकारी से शिकायत
चौराहेट निवासी संतोष अहिरवार ने जिला चिकित्सा अधिकारी को शिकायत की थी कि उन्होंने पत्नी राधा का इलाज सेमरी हरचंद के साप्ताहिक बाजार स्थित डॉ सीमा सोनी के क्लीनिक में कराया था। इलाज के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर पत्नी को बाहर ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। शिकायत पर एक जांच टीम गठित की। जांच टीम ने क्लीनिक की जांच की और पाया कि डॉ. सीमा क्लीनिक संचालन से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सकीं। क्लीनिक में मरीज इलाज करते पाए गए। इलाज बंद करवाकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। डॉ सीमा का क्लीनिक पंचनामा बनाकर सीलबंद कार्रवाई की गई।
झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली एक मासूम की जान, परिजनों का आरोप- बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया,
एलोपैथी पद्धति से इलाज करती पाई गई
मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुनीता नागेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर क्लीनिक की जांच की गई। जांच में डॉ. सीमा सोनी का पंजीयन 2023 से नवीनीकरण नहीं करवाया गया था और एलोपैथी इलाज करती पाई गई जो कि अनाधिकृत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें