रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को निःशुल्क शिविर करने जा रहा है. अगर आपके परिवारजनों में महिलाओं को स्त्रीरोग से संबंधित कोई भी समस्या है तो इस शिविर में जाकर निःशुल्क परामर्श ले सकते है. इस शिविर में मरीज डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे, ओपीडी जांच पर 40 फासदी की छूट मिलेगी एवं सभी सर्जरी पर विशेष पैकेज जिसकी वैधता 8 अप्रैल 2020 तक रहेगी.

इस शिविर में पंजीकरण के लिए सुबह 9 बजे से शाम 600 बजे तक 7470900900 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. नियमित जांच, जटिल बीमारियों का समय में पता लगाता है और सही उपचार सुनिश्चित करता है इसलिए इस महिला दिवस में रामकृष्ण केयर अस्पताल उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करेगा, जो दूसरों के लिए अपना सब कुछ अर्पित करती है.

शिविर में मरीज स्त्री रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग से संबंधित सारी बीमारियों जैसे – मसिक धर्म संबंधी विकार, बांझपन संबंधी रोग, बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर, ओवरियन कैसर, और सर्वाइकल कैसर, स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य-पीसीओडी, गर्भाशय में गांठ, एंडोमेट्रियोसिस, सिस्ट्स या प्रोलैप्स (बच्चेदानी का बाहर आना), गर्भावस्था संबंधी रोग, मिनोपोज/रजोनिवृत्ति, ऑटोइम्यून बीमारी, हड्डी एवं जोड़ संबंधी रोग, अवसाद और चिंता, आहार संबंधी बीमारी, हृदय रोग, त्वचा संबंधी रोग, रतन में गाठ या निप्पल से पानी व खून का जाना, योनी से सफेद पानी, अनियमित मासिक धर्म होना, भारी रक्त स्त्राव होना, लम्बे समय तक मासिक धर्म चलना, यौवन अवस्था में अनियमित मासिक धर्म, वजन बढ़ना, मुहासे होना, चेहरे में बाल का अधिक होना (Pco), रजोनिवृत्ति के बाद बार-बार खून जाना, प्राइवेट पार्ट में बदबू आना और खुजली की समस्या, पीठ, पैर या जोड़ों में दर्द होना, सांस फूलना, जल्दी पसीना आना, गले, जबड़े, पीठ और हाथ में दर्द होना, सीने में दबाव महसूस होना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना, दिल की धड़कन का तेज होना आदि से ग्रसित महिलाएं इस शिविर में डॉक्टर से निशुल्क परामर्श ले सकती हैं. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल का मानना है कि हमारी उत्तम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के जरिए हम हमारे मरीजों व उनके परिवारों की जिंदगियों को सरल, आसान व बेहतर बना सकते हैं और केयर हॉस्पिटल स्वस्थ एवं तंदुरूस्त भारत में विश्वास रखता है.