शिव शम्भू. कोरिया. जिले में बीते 15 वर्षों से सत्ता से काबिज भाजपा नेताओ के साथ ही साथ अब जिले के अधिकारियों पर भी सत्ता का असर पड़ता दिखाई दे रहा है. इसका नजारा कोरिया जिले के खडगवां विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंधा में देखा जा सकता है, जहां उपस्वास्थ्य केद्र का कुछ इस तरह से रंग रोगन किया गया है कि वह उपस्वास्थ्य केद्र नहीं बल्कि भाजपा कार्यालय ज्यादा लगता है।
अधिकारियों को नहीं जानकारी
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर खडगवां विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेंधा में बना उपस्वास्थ्य केद्र पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. अस्पताल की दीवारों को केशरिया और हरे रंग में कुछ इस तरह से रंग दिया गया है, जिससे भवन भाजपा का पार्टी कार्यालय दिखाई पडता है. इस बारे में जब खडगंवा एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जानकारी मिली है और इस मामले के जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
जिला प्रशासन पर लगा आरोप
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन भी बीजेपी के रंग में रंग रहा है. शासकीय भवन को भी भगवा रंग दिया जा रहा है जो कि चुनाव में भी जनता इसे बीजेपी कार्यालय समझेंगे. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. हम जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे.