इंदौर। देश में स्वच्छता की रैंकिंग में पांच बार नंबर-1 आने वाला शहर इंदौर है. News24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम बुधवार सुबह 11 बजे से विजय नगर स्थित होटल सायाजी में चल रहा है. जिसमें नेता और डॉक्टर्स सेहत और स्वच्छता पर चर्चा कर रहे हैं. इंदौर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और कितना बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा चल रही है.

इस हेल्थ कॉन्क्लेव में देश के नामचीन डॉक्टर और एक्सपर्ट्स जुड़ रहे हैं. जिसमें सेहत कैसे स्वस्थ रखें और इसके साथ-साथ उनके अनुभव को हेल्थ कॉन्क्लेव के मंच से साझा कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई मंत्री, पूर्व मंत्री सांसद, विधायक और महापौर शामिल है.

मुख्य अतिथि के रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी, महेंद्र हार्डिया, सज्जन सिंह वर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय और कवि सत्यनारायण सत्तन शामिल हैं.

MP में 4 लोग ट्रेन से कटेः पिता सहित तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत, आत्महत्या की आशंका, रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची

इस कार्यक्रम में हेल्थ के साथ सियासी दिग्गज भी अपना रंग जमाते हुए नजर आएंगे. इंदौर मालवा के सियासी दिग्गज News24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com के इस मंच पर दिखाई दे रहे हैं. इस मंच पर स्वास्थ्य और सियासत से जुड़ी तमाम हर पहलू पर चर्चा की जाएगी. जिसका सीधे जनता से सरोकार है.

जबलपुर अस्पताल अग्निकांड मामला: भगोड़े डॉक्टरों को जमानत देने से कोर्ट ने किया इंकार, 2 डॉक्टर और 2 मैनेजर की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस कार्यक्रम के पावर्ड बाय अरविंदो अस्पताल, को पावर्ड बाय इंडेक्स अस्पताल, स्पेशल पार्टनर जालिम लोशन, देवी आहिल्या अस्पताल, सेज अपोलो अस्पताल, पार्टनर सोडानी डायग्नोसिस, थिंक गैस, डॉ. अर्पितब चोपड़ा, श्री श्याम अस्पताल, प्रमिला अस्पताल, एडवांस होमोपैथी, SHALBY, नॉलेज पार्टनर नवोदय अस्पताल, रेडियो पार्टनर Big FM है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus