दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की तबीयत बेहद गंभीर है। राज्य सरकार ने उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के आदेश दे दिए हैं।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई की हालत शनिवार को बिगड़ गई थी। वह मल्टीपल ऑर्गन फेलयोर और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते बेहोश हो गए थे। जिसके बाद गोगोई को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोगोई असम की राजनीति में बेहद अहम स्थान रखते हैं। उनको कांग्रेस में भी बेहद वरिष्ठतम नेता माना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तरुण गोगोई के बेटे गौरव से बात की और उनका हाल-चाल जाना। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी अस्पताल का दौरा किया और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक की। उन्होंने गोगोई को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के आदेश दिए। फिलहाल गोगोई की डायलिसिस की जा रही है लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।