रोहित कश्यप, मुंगेली। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने मुंगेली जिला अध्यक्ष के निलंबन के विरोध में व्यापक आंदोलन का ऐलान किया है. इस कड़ी में आज संभाग स्तरीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय के घेराव की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें : Raipur News : राजधानी के आधा दर्जन प्रमुख मार्ग नो फ्लैक्स जोन घोषित, सरकारी विज्ञापनों को ही छूट
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का कहना है कि मुंगेली जिला बनने के बाद यह पहला अवसर है, जब किसी प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ इस स्तर का संगठित एवं लोकतांत्रिक आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन में संभाग के समस्त जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी शामिल होंगे.

संघ पदाधिकारियों का कहना है कि यह निलंबन कार्रवाई कर्मचारियों की आवाज़ को दबाने का प्रयास है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संघ ने स्पष्ट किया है कि उसका उद्देश्य कर्मचारियों के सम्मान की रक्षा, लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा और न्याय की बहाली है. संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


