सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए अवैध स्थानांतरण करने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु की जांच करने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की है.

ज्ञापन में कहा गया कि सपूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों का अवैध स्थानांतरण किए जाने और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच किए जाने और संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध जांच किए जाने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किस अधिकारी / व्यक्ति के कहने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण आचार संहिता के दौरान किया गया है. इसका खुलासा करने की मांग भी की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी राकेश देवांगन की मृत्यु किन कारणों से हुई और मृत्यु से पूर्व मृतक का किस-किस व्यक्ति से उनके मोबाइल पर बातचीत हुई उनका भी डाटा निकलवाते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि सही तथ्य आम जनता के बीच आ सके.

ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, अंकित मिश्रा, विजय राठौर, राम शंकर सोनकर, अजीज अहमद, साजिद खान, नईम उपस्थित थे.