रमेश बत्रा, तिल्दा। तिल्दा-नेवरा में योग्यता नहीं होने के बाद भी गली-मोहल्ले में क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिर्फ दवाइयां ही जब्त कर भविष्य में इलाज न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

तिल्दा बीएमओ आशीष सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नर्सिंग एक्ट के तहत विकासखण्ड स्तर पर कार्रवाई की गई. इसमें अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई की गई, जिसमें माता बीनता क्लिनिक, सासाहोली दवाखाना, डॉ एसएन अधिकारी, केआर क्लिनिक, साक्षी क्लिनिक व अन्य शामिल है.

मजेदार बात तो यह है कि अधिकांश क्लिनिक बंद मिले. इससे पहले भी जब जब कार्रवाई हुई, तब रोज खुलने वाले क्लिनिक बंद मिलते रहे हैं, ऐसे में लोगों के मन में जो सवाल उठता है आखिर इन झोलाछाप डाक्टरों को पता कैसे चल जाता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जायगी. डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी रहेगी.